शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जीविका दीदियों ने चलाया जागरूकता अभियान
शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जीविका दीदियों ने चलाया जागरूकता अभियान
मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जीविका दीदियों ने ग्वालपाड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खोखसी उर्दू में अभियान चलाया. जीविका दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान”, “हर वोट जरूरी है, लोकतंत्र की मजबूरी है” जैसे नारों से पूरे क्षेत्र में जागरूकता का संदेश फैलाया. कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों को छह नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी. मौके पर उपस्थित जीविका प्रतिनिधियों ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम मतदान है एवं हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिये. इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र में मतदान को लेकर उत्साह व जागरूकता का नया संदेश गया, इससे निश्चित रूप से मतदाता भागीदारी में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
