जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

By Kumar Ashish | October 23, 2025 6:25 PM

मधेपुरा.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार जीविका दीदियों ने चुनाव पाठशाला, मेंहदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली व शपथ समारोह का आयोजन किया. इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया. सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुये यह संकल्प लिया कि वे आगामी छह नवंबर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे एवं आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. विशेष कार्यक्रम आलमनगर प्रखंड में आयोजित किया. इसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियों व ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने “मेरा वोट – मेरा अधिकार”, “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया. जिला स्वीप कोषांग के निर्देशन में आयोजित इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर नागरिक अपनी भागीदारी निभा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है