पीएम मोदी की रैली जाने वाली जीविका दीदियों ने किया एनएच-107 जाम

पीएम मोदी की रैली जाने वाली जीविका दीदियों ने किया एनएच-107 जाम

By Kumar Ashish | September 15, 2025 6:59 PM

मुरलीगंज.

पूर्णिया जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रही जीविका दीदियों ने सोमवार को मधेपुरा-पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच-107 जाम कर हंगामा किया. इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. रैली में जा रही सहरसा, मधेपुरा व सुपौल से आयी सैकड़ों बसें बीच रास्ते में ही फंस गयी.

जीविका दीदियों ने आरोप लगाया कि उन्हें घर से बुलाकर सड़क पर खड़ा कर दिया, लेकिन बस की व्यवस्था नहीं की गयी. घंटों इंतजार के बावजूद बस नहीं पहुंची. मौके पर मौजूद टीम लीडर फरार हो गया. जाम की सूचना मिलते ही जानकीनगर व मुरलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.जीविका दीदियों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि, शुरुआती दौर में जीविका दीदियों मानने को तैयार नहीं हुईं. इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे व उन्होंने जीविका दीदियों को समझाया. इसके बाद प्रशासन ने दूसरी बस की व्यवस्था कर जीविका दीदियों को रैली स्थल के लिए भेजा. सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक जमा रहा.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बस चालक की मनमानी के कारण समय पर बस उपलब्ध नहीं हो पायी थी. इसके चलते जीविका दीदियों ने आक्रोशित होकर एनएच 107 जाम कर दिया. बाद में अतिरिक्त बस उपलब्ध करवायी गयी व जाम समाप्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है