मधेपुरा से जदयू कार्यकर्ता पीएम सभा में लेंगे भाग

मधेपुरा से जदयू कार्यकर्ता पीएम सभा में लेंगे भाग

By Kumar Ashish | April 23, 2025 6:29 PM

मधेपुरा.

24 अप्रैल मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जदयू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. जदयू कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो रमेश ऋषिदेव ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा 24 अप्रैल को मधेपुरा से मधुबनी प्रधानमंत्री की सभा में कार्यकर्ता कॉलेज चौक से प्रस्थान करेंगे. बैठक में प्रदेश जदयू कार्यकारिणी सदस्य डॉ बीबी प्रभाकर, प्रदेश महासचिव डॉ सत्यजीत यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी, महेंद्र पटेल, रामचंद्र चौधरी, डॉ बृजेश कुमार सिंह आदि नेताओं ने कहा कि मधेपुरा जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड जदयू अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आम सभा में भाग लेने जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है