कबड्डी जैसी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखना जरूरी : डॉ मधेपुरी

कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी को महाभारत काल से ही भारतीय खेल के रूप में स्वीकार लिया गया है.

By Kumar Ashish | October 29, 2025 7:00 PM

मधेपुरा. नवजागरण नाट्य कला मंच सह मेला समिति मनहरा-सुखासन द्वारा छठ महापर्व के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी को महाभारत काल से ही भारतीय खेल के रूप में स्वीकार लिया गया है. युद्धवीर अभिमन्यु को सात शूरमाओं ने चक्रव्यूह बनाकर मारा था. कबड्डी में भी एक खिलाड़ी को विरोधी टीम के सात शूरमाओं का सामना करना पड़ता है. कबड्डी के प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी होते हैं. डॉ. मधेपुरी ने सभी प्रतिभागियों से यह भी कहा कि मानव जीवन ही एक खेल है, जिसमें हार-जीत लगी रहती है. खेल में धैर्य या अनुशासन व जीवट ही जीत की पूंजी बनती है. जीवट भरा व्यक्ति जीवन में कभी नहीं हारता. खेल में हार जाना खेल का अंत नहीं बल्कि हार मान लेना ही खेल का अंत होता है. अंत में उन्होंने यही कहा कि जिद्दी बनो, खेलते रहो और एक दिन विजयी बनोगे. भारत की एकता और अखंडता के लिए भारतीय खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मेला सामाजिक मिलन-स्थल व खेल अनुशासन का केंद्र होता है. कबड्डी जैसी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखना जरूरी होता है. आरंभ में पंचायत के मुखिया किशोर कुमार पप्पू व मेला समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल ने मौजूद नर-नारियों का हार्दिक स्वागत करते हुए मेला समिति के सदस्यों व आगंतुकों सहित उद्घाटनकर्ता डॉ मधेपुरी, प्रो सचिंद्र महतो (पूर्व कुलसचिव) व फर्जी हास्य कवि डॉ अरुण कुमार को अंगवस्त्र व पाग पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही आइडियल पब्लिक स्कूल सुखासन के संस्थापक अशोक कुमार मेहता ने अतिथियों व समिति सदस्यों के प्रति आभार प्रगट किया व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया. उद्घाटनकर्ता डॉ मधेपुरी ने नारियल फोड़ कर खेल का उद्घाटन किया और पहली प्रतियोगिता बालिका टीम सुखासन व बालिका टीम आलमनगर का आगाज़ किया. इसमें सुखासन टीम विजयी रही. पुनः मलिया व बिहारीगंज के बीच मलिया बालिका टीम विजयी रही. पुरुष वर्ग में सुखासन व मधेपुरा के बीच हुए मैच में मधेपुरा विजयी रहा. इस अवसर पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार अपनी टीम के साथ व वरिष्ठ नागरिक संघ सिंहेश्वर के अध्यक्ष ललितेश्वर प्रसाद भगत ललन, सचिव भरत चंद्र भगत, मेला समिति के कोषाध्यक्ष विनय कुमार यादव, कार्तिक कर्ण, मुन्ना पोद्दार, ललन कुमार, पवन यादव, जागेश्वर यादव, वीरेंद्र कुमार विमल, श्रवण कुमार, पिंटू यादव, रणवीर कुमार, पिंटू, पप्पू, चौपाल के साथ-साथ समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है