रात्रि गश्ती पर ज्यादा जोर देने का थानाध्यक्ष ने दिया निर्देश

बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत श्रीनगर व कुमारखंड थाना परिसर में रविवार को ग्रामीण पुलिस का साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया.

By Kumar Ashish | November 9, 2025 7:05 PM

चुनाव के बाद थानाध्यक्ष ने साप्ताहिक परेड के दौरान दिये आवश्यक निर्देश

कुमारखंड.

बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत श्रीनगर व कुमारखंड थाना परिसर में रविवार को ग्रामीण पुलिस का साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण व कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने सबसे पहले सभी ग्रामीण पुलिस के साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद सभी ग्रामीण पुलिस से चुनाव उपरांत उनके क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया व ग्रामीण पुलिस ने भी बारी-बारी से क्षेत्र में अपराध की स्थिति, आपराधिक गतिविधियां व अन्य अनावश्यक जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने परेड के दौरान सभी सहयोगी पुलिस को रात्रि गश्ती पर ज्यादा जोर देने व दिन में जहां जिसकी ड्यूटी लगायी गयी है. वहां पर मुस्तैदी से तैनात रहने का सख्त निर्देश दिये. खासकर चुनाव उपरांत विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये. इस मौके पर एसआइ, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार सिंह, अतुल कुमार सहित ग्रामीण पुलिस- रूपेश कुमार, संतोष कुमार, अशोक पासवान, मुजीबुर रहमान, सोनू कुमार, रशीद अहमद, पप्पू कुमार, बुंदेल पासवान, पवन पासवान सहित सभी ग्रामीण पुलिस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है