राजनीतिक दल व चुनाव प्रेक्षक की बैठक में तैयारी की दी जानकारी

जिला समाहरणालय स्थित न्यू एनआइसी हॉल में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक की गयी.

By Kumar Ashish | October 19, 2025 6:57 PM

मधेपुरा. जिला समाहरणालय स्थित न्यू एनआइसी हॉल में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक की गयी. आगामी बिहार विधान सभा चुनाव से संबंधित विभिन्न आयामों पर गहन विचार-विमर्श किया. बैठक में सामान्य प्रेक्षक को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित तैयारी के विषय में जानकारी दी गयी. सामान्य प्रेक्षक ने मतदान व मतगणना के संबंध में की गयी तैयारी ईवीएम डिस्पैच सेंटर, वजगृह, निर्वाचन कार्य हेतु कर्मियों के प्रशिक्षण, स्वीप प्लान, पुलिस बलों की तैनाती, वाहन अधिग्रहण संबंधी कार्यों के विषय में विस्तार से बताया. सभी दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार, संहिता से अवगत कराते हुए इसे कठोर रूप से अनुपालन करने का अनुरोध किया. प्रेक्षक ने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पन्न व भयमुक्त वातावरण में सफल बनाने हेतु सभी दलों के प्रतिनिधि से आवश्यक सहयोग की अपील की. बैठक में उपस्थित प्रमुख प्रेक्षकों में व्यय प्रेक्षक श्रीराम विश्नोई, पुलिस प्रेक्षक पी प्रकाश, आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रघुराज एमआर, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नवीन कुमार सिंह, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी प्रशांत कुमार रेड्डी व मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ए आनंद कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है