मधेपुरा की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी
मधेपुरा की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी
पुलिस-प्रशासन अलर्ट, हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर जिले की सभी सीमा पर हो रही वाहनों की जांच मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. शहर की सभी प्रवेश और निकास सीमाओं पर चेकिंग अभियान को और अधिक तेज कर दिया गया है. शहर में प्रवेश करने वाले हर वाहन पर पुलिस और दंडाधिकारियों की नजर है. चप्पे-चप्पे पर हो रही है जांच जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. पुलिसकर्मी 24 घंटे मुस्तैद रहकर हर आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ले रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि मधेपुरा में मतदाता बिना किसी डर या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चेकिंग के दौरान सहयोग करें और अपने साथ वाहन के वैध कागजात अवश्य रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
