अंतरजातीय विवाह से नाराज ससुराल वालों दामाद पर चलवायी गोली, घायल

अंतरजातीय विवाह से नाराज ससुराल वालों दामाद पर चलवायी गोली, घायल

By Kumar Ashish | December 22, 2025 7:17 PM

ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम दरगाह के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पिता के साथ जा रहे एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना का कारण अंतरजातीय विवाह बताया जा रहा है. घायल युवक बाड़ा निवासी किशोर कुमार सिंह का पुत्र शांतनु कुमार है. योजनाबद्ध तरीके से किया हमला पीड़ित के पिता बाड़ा वार्ड-छह निवासी किशोर कुमार सिंह ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि पुत्र शांतनु ने जून 2023 में सुपौल जिले के बलभद्रपुर निवासी महानंद मेहता की लड़की साक्षी प्रिया से अंतरजातीय विवाह किया. इस विवाह से लड़की के परिजन खुश नहीं थे एवं लगातार अलगाव का दबाव बना रहे थे. रविवार को विवाद सुलझाने के नाम पर लड़की के परिजनों ने शांतनु व उसके परिवारों को ग्वालपाड़ा बुलाया था. पीड़ित पक्ष जब बाइक व कार से वहां जा रहा था. इसी दौरान श्याम दरगाह के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने हमला कर दिया. आवेदन में बताया कि बुलेट बीआर 19 बीआइ 1627 पर सवार होकर आये हमलावरों ने बाइक रोक ली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की के भाई व परिजनों के उकसावे पर हमलावरों ने गोली चला दी. जो शांतनु के बाएं हाथ में जा लगी. गोली लगते ही पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों को जुटता देख हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गया. घायल शांतनु को ग्वालपाड़ा अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बतायी जा रही है. पीड़ित पिता ने लड़की के पिता, भाई व अन्य रिश्तेदारों को नामजद करते हुये हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है