वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है

वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है

By Kumar Ashish | November 4, 2025 6:26 PM

मधेपुरा. स्वीप कोषांग के तहत बिहार राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला इकाई मधेपुरा अंतर्गत होली क्रॉस स्कूल मधेपुरा में गठित स्काउट दल व गाइड कंपनी के सदस्य तथा छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता होली क्रॉस स्कूल की निदेशक डॉ वंदना कुमारी व संचालन स्काउट प्रभारी प्रदीप हlजरा व गाइड प्रभारी ने किया. विद्यालय के पोषक क्षेत्र में स्काउट गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता को जागरूक करने के लिए कई नारे लगाये. कहा पहले मतदान, फिर जलपान, वोट डालने जाना है. अपना फर्ज निभाना है, लगाते हुये लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता से अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है