स्वास्थ्य कर्मी व आशा ने मतदाताओं को किया जागरूक

स्वास्थ्य कर्मी व आशा ने मतदाताओं को किया जागरूक

By Kumar Ashish | November 3, 2025 6:05 PM

आलमनगर.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर के स्वास्थ्य कर्मी व आशा ने सोमवार को रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया. वहीं मतदान करने की अपील की. रैली सीएचसी परिसर से थाना चौक बस स्टैंड,आलमू बाजार से गुजरी. इस दौरान पहले जलपान फिर मतदान जैसे कई नारे लगाते हुए मतदान को लेकर जागरूक किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने कहा कि वोट डालना हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार है. सभी व्यक्ति इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने और औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. मौके पर बीएचएम प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है