आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए रखें पर्याप्त वाहन- डीएम

आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए रखें पर्याप्त वाहन- डीएम

By Kumar Ashish | October 11, 2025 7:09 PM

मधेपुरा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला वाहन कोषांग की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें नोडल पदाधिकारी-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया. जिला में उपलब्ध वाहनों का आकलन करते हुये चुनाव के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों का अधिग्रहण करने का निर्देश दिया गया. ईंधन आपूर्ति को लेकर की गयी तैयारी, वाहन रख-रखाव स्थल संबंधित तैयारी, सीएपीएफ के लिए आवश्यक वाहन, लाॅग बुक संबंधित प्रावधान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. पोलिंग पार्टी के लिए रूट चार्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया. चुनाव संबंधी सभी महत्वपूर्ण कार्य चुनाव आयोग व परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार ससमय निष्पादित करने के लिए कोषांग से संबंधित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. बैठक में वरीय नोडल-सह-अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी बलवीर दास, सहायक नोडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है