गोपाष्टमी महोत्सव 18 से 20 तक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा कार्यक्रम
गोपाष्टमी महोत्सव 18 से 20 तक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा कार्यक्रम
मधेपुरा. कला व संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गोपाष्टमी महोत्सव–2025 का आयोजन 18, 19 व 20 दिसंबर 2025 को किया जायेगा. यह महोत्सव सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण व स्थानीय प्रतिभाओं के प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. महोत्सव का उद्घाटन समारोह 18 दिसंबर को किया जायेगा. उद्घाटनकर्ता के रूप में कला व संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद दिनेश चंद्र यादव व दिलीश्वर कामत उपस्थिति रहेंगे. महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 05:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा. 18 दिसंबर को स्थानीय/क्षेत्रीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ प्रसिद्ध कलाकार जय झा (सारगम पा) की प्रस्तुति होगी. 19 दिसंबर को स्थानीय/क्षेत्रीय कलाकारों के साथ श्यामा शैलजा, प्रसिद्ध कलाकार, अपनी प्रस्तुति देंगी. 20 दिसंबर को स्थानीय/क्षेत्रीय कलाकारों के साथ राधा श्रीवास्तव (इंडियन आइडल) की प्रस्तुति होगी. इसी दिन समापन समारोह आयोजित किया जायेगा . महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ जनसामान्य को समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव से जोड़ने का उद्देश्य है. जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी नागरिकों, कला प्रेमियों व सांस्कृतिक संगठनों से अपील की गयी है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गोपाष्टमी महोत्सव–2025 को सफल बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
