डीएम ने ग्रहण किया प्रभार, सुशासन व पारदर्शिता को बताया प्राथमिकता
डीएम ने ग्रहण किया प्रभार, सुशासन व पारदर्शिता को बताया प्राथमिकता
मधेपुरा.
नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने बुधवार पूर्व जिला पदाधिकारी से प्रभार ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने जिले की प्रशासनिक गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की तथा बताया कि सुशासन, पारदर्शिता व जनकल्याण उनके कार्यकाल की प्राथमिकता होगी. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन की विभिन्न योजनाओं व विकासात्मक कार्यक्रमों के प्रभावी व समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए वे निरंतर निगरानी रखेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं के त्वरित व संवेदनशील समाधान में कोई कोताही न बरती जाय. प्रभार ग्रहण करने के उपरांत डीएम ने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों से क्रमवार परिचय प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागीय कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए तैयार रहे. उन्होंने सभी विभागों से शीघ्र कार्य प्रगति से संबंधित विस्तृत पीपीटी तैयार करने को कहा, जिससे आगामी समीक्षा बैठक में सभी बिंदुओं का संपूर्ण मूल्यांकन किया जा सके. प्रभार ग्रहण के अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
