एनएच 106 पर बेलोरो के धक्के से बच्ची जख्मी

एनएच 106 पर बेलोरो के धक्के से बच्ची जख्मी

By Kumar Ashish | October 23, 2025 7:08 PM

उदाकिशुनगंज. नगर परिषद उदाकिशुनगंज के वार्ड संख्या 14 रामबाग मुहल्ले में एनएच 106 पर गुरुवार को बेलोरो के धक्के से पांच वर्षीय बच्ची जख्मी हो गयी. जख्मी श्रेया कुमारी सहदेव मेहता की पुत्री है, जिसे इलाज के लिए उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को गंभीर चोट लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी. इसी दौरान बेलोरो ने बच्ची को धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने बच्ची को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है