भुट्टा लदे ट्रैक्टर का ट्रेलर पलटने से बच्ची की हुई मौत

भुट्टा लदे ट्रैक्टर पलटने से बच्ची की हुई मौत

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:49 PM

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के रजवाड़ा बहियार में ट्रैक्टर का ट्रेलर पलटने से एक बच्ची की मौत शुक्रवार को हो गयी. बच्ची की पहचान चौसा पूर्वी पंचायत के बीरबल टोला वार्ड नंबर एक निवासी मिंटू मंडल की पुत्री आंचल कुमारी के रूप में हुई. आंचल टील्हारही गांव के समीप रजवाड़ा बहियार में ट्रैक्टर पलटने से चपेट में आ गयी. गांव के ही वसीम अख्तर के ट्रैक्टर पर भुट्टा लोड कर आ रहा था. इसी दौरान घटना हुई.हालांकि घटना के बाद लोगों ने आंचल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा ले गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के पिता मिंटू मंडल पंजाब में मजदूरी करने गया हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

किशोरी ने की आत्महत्या

आलमनगर . थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि खुशबू कुमारी पिता सिंहेश्वर मंडल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि खुशबू दादी के घर रहती थी. लड़की की मां मर चुकी है. खुशबू के पिता ने दूसरी शादी कर ली है. सूचना मिलने पर शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version