नदी में डूबने से बच्ची की हुई मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

नदी में डूबने से बच्ची की हुई मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

By Kumar Ashish | October 17, 2025 6:42 PM

मुरलीगंज. थाना क्षेत्र के खुशरुपट्टी गांव में शुक्रवार नदी में डूबने से 10 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गयी. मृतका गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी लाखन यादव की पुत्री थी. शिवानी दो भाइयों और एक बहन में मंझली थी. शुक्रवार को वह घर के पास नदी के कटाव वाले हिस्से में अन्य बच्चों के साथ नहा रही थी. इस दौरान वह डूब गयी. ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज ले गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ रितेश कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के चाचा पिंटू यादव ने बताया कि पिता लाखन यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की पहल की, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को समझाया कि पोस्टमार्टम कराने से उन्हें आपदा राहत के तहत सरकारी सहायता राशि मिल सकती है, लेकिन परिवार अपने निर्णय पर अडिग रहा. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को घर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है