सामान्य प्रेक्षकों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, तैयारी का लिया जायजा
सामान्य प्रेक्षकों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, तैयारी का लिया जायजा
मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को सुचारू, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी की समीक्षा के क्रम में मंगलवार को जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम स्थलों का निरीक्षण किया. प्रेक्षकों ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस व टीपी कॉलेज में बनाये जा रहे स्ट्रांग रूमों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, फायर सेफ्टी उपकरण, निगरानी कैमरा प्रणाली, आवागमन व्यवस्था, प्रवेश द्वार नियंत्रण व स्ट्रांग रूम के बाहरी परिसर की साफ-सफाई आदि का बारीकी से अवलोकन किया. 70 आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रघुराज एमआर, 71 बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नवीन कुमार सिंह, 72 सिंहेश्वर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी प्रशांत कुमार रेड्डी व 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ए आनंद कुमार उपस्थित थे. मौके पर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद थे. प्रेक्षकों ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम से संबंधित सभी तकनीकी, सुरक्षा व लॉजिस्टिक पहलू समय से पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
