गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आना … के जयघोष से विन्घहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन
प्रतिमा बड़ा होने के कारण बिजली विभाग के द्वारा बिजली काट कर ही प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाला गया
फोटो – मधेपुरा- 16 विसर्जन को जाते गणेश भगवान की प्रतिमा प्रतिनिधि सिंहेश्वर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आना के जय घोष से पुरा सिंहेश्वर उस समय गुंज उठा जब सिंहेश्वर में चल रहे विन्घहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए राम जानकी ठाकुरबाड़ी से श्रद्धालु लेकर निकले. ठाकुरबाड़ी में खड़े श्रद्धालुओं के आंखें खुदबखुद नम हो गई. श्रद्धालुओं की भीड़ गणपति बप्पा की प्रतिमा के साथ जब बाजार भ्रमण में निकले तो उनके दर्शनों के लिए लोग सड़क पर उमड़ आये. मालूम हो शनिवार को पुजन और आरती के बाद बुद्धि और समृद्धि के देवता श्री गणेश और माता रिद्धि सिद्धि की प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकाला गया. प्रतिमा के साथ एक लंबा जुलूस उनके पिछे हो लिया. देखते ही देखते हजारों श्रद्धालु उनके विसर्जन यात्रा में शामिल हो गये. भगवान गणपति की प्रतिमा गणेश महोत्सव के स्थल से निकल कर सुखासन घाट ले जाया गया. प्रतिमा बड़ा होने के कारण बिजली विभाग के द्वारा बिजली काट कर ही प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाला गया. वही सुखासन घाट पर प्रतिमा के उतरते ही अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारे के साथ पुरा वातावरण गूंज उठा. और घाट पर विधिवत पुजन के बाद प्रतिमा को विसर्जित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
