शराब के साथ मधेपुरा के चार युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
विधानसभा चुनाव को लेकर शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक बोतल शराब के साथ झारखंड से बिहार आ रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बौंसी/मधेपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक बोतल शराब के साथ झारखंड से बिहार आ रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही उनके चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है. बौंसी थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर भलजोर चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. शनिवार को हंसडीहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार को काफी मशक्कत के बाद रोका गया. जिसकी तलाशी लेने पर डिक्की से एक बोतल शराब बरामद हुई. शराब को जब्त करने के साथ ही उसपर बैठे मधेपुरा जिला के सिंहेश्वरी गांव निवासी रविंद्र साह का 29 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव का 28 वर्षीय पुत्र विद्याभूषण, स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र रमन कुमार और मधेपुरा के बैद्यनाथ चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र कुमार हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. मामले में मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी चुनावों को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. पुलिस की टीम को सतर्क रहने और लगातार गश्त करने के निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
