मिठाई बाजार में फुटपाथ अतिक्रमणकारियों का कब्जा
मिठाई बाजार में फुटपाथ अतिक्रमणकारियों का कब्जा
मधेपुरा. जिला मुख्यालय से सटे मिठाई बाजार में फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. वहीं दुर्घटनाओं की आशंका लगी रहती है. स्थानीय लोगों व राहगीरों ने कहा कि दुकानदार, ठेले और खाद्य स्टॉल बिना किसी व्यवस्था के फुटपाथ पर कब्जा कर चुके हैं, जिससे पैदल चलने वालों के लिए निकलना भी मुश्किल हो गया है.
सुरक्षा पर भी खतरा
फुटपाथ पर सामान फैलाने और अवैध रूप से दुकानें लगाने से न सिर्फ पैदल यात्रियों का रास्ता बाधित होता है, बल्कि यह सुरक्षा का भी खतरा बन गया है. इसके साथ ही सड़क पर खड़े ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन भी यातायात में रुकावट डाल रहे हैं. ये वाहन अक्सर बीच सड़क पर ही खड़े रहते हैं, जिससे मार्ग संकरा हो जाता है एवं जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे न केवल यातायात का प्रवाह प्रभावित होता है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है. खासतौर पर शाम के समय जब भीड़ बढ़ती है, तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को तो इन अव्यवस्थाओं का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है, क्योंकि उनके लिए सुरक्षित चलना भी मुश्किल हो जाता है.
सड़क पर अवैध पार्किंग व अतिक्रमण से होती है दुर्घटनास्थानीय शशि कुमार, रविशंकर कुमार, लालमोहन यादव, कलानंद कुमार, नीतीश ने कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. कई बार वाहन अचानक से रुक जाते हैं, जिससे पीछे चलने वाले वाहनों में टक्कर का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलाव जब दुकानदार अपने सामान को फुटपाथ पर फैलाते हैं या ठेले खड़े करते हैं, तो यातायात का संचालन बाधित होता है. इन सभी अव्यवस्थाओं का परिणाम है कि रोजाना इस क्षेत्र में जाम लगने लगता है, जिससे न केवल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि मालवाहक वाहनों और आम जनता के लिए भी यातायात का प्रवाह बाधित हो जाता है.
सड़क पर खड़े वाहनों पर बरतें सख्ती
सबसे दुखद पहलू यह है कि प्रशासनिक निकायों और पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, लेकिन स्थायी समाधान अभी भी दूर है. पुलिस प्रशासन से लोग बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि मिठाई बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाय, फुटपाथों से कब्जा हटाया जाए और सड़क पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
