लोक देवता बाबा विशु राउत राजकीय मेला का उद्घाटन आज
15 अप्रैल को सुप्रसिद्ध भगत पंजियार द्वारा बाबा विश्वनाथ भगत गायन का भी आयोजन किया जाएगा.
चौसा लोक देवता बाबा विशु राउत चार दिवसीय राजकीय मेला का आज उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. जिसकी जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने कहा कि चार दिवसीय मेला की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक चंद्रशेखर यादव, निरंजन कुमार मेहता,चंद्रहास चौपाल, विधान परिषद सदस्य डॉ संजीव कुमार, ललन सर्राफ, डा अजय कुमार सिंह, डॉक्टर एनके यादव आदि उद्घाटन में अतिथि शामिल हो रहे हैं. मेला का शुभारंभ को लेकर उद्घाटन मंच और कार्यक्रम स्थल स्थल को सजाया जा रहा है. -मेला को आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन- 14 अप्रैल को बाबा विशु राउत चार दिवसीय राजकीय मेला में भक्ति संगीत के साथ साथ संध्या से विभिन्न प्रदेशों से आमंत्रित कलाकारों द्वारा भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 15 अप्रैल को सुप्रसिद्ध भगत पंजियार द्वारा बाबा विश्वनाथ भगत गायन का भी आयोजन किया जाएगा. इतना ही नहीं उसी दिन राज स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किया जाना है. भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा. कहा कि मेला में भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर प्रशासनिक पदाधिकारी तैनात किये गये है. ताकि किसी प्रकार की कठिनाई नही हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
