प्राथमिक विद्यालय मधुबन गम्हरिया में एफएलएन किट वितरित

प्राथमिक विद्यालय मधुबन गम्हरिया में एफएलएन किट वितरित

By Kumar Ashish | October 15, 2025 7:54 PM

मधेपुरा. सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मधुबन गम्हरिया में एफएलएन किट का वितरण किया. मौके पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक नवनीत कुमार राजन ने की. उन्होंने बताया कि यह एफएलएन किट बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत करने में सहायक साबित होगा. इससे बच्चों को पढ़ाई को समझने और सीखने की प्रक्रिया को और आसान व रोचक बनाया जा सकेगा. उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस बार विद्यालय के शत-प्रतिशत नामांकित बच्चों को इस योजना का लाभ मिला है. प्रधान शिक्षक नवनीत कुमार राजन ने कहा कि एफएलएन किट के माध्यम से बच्चे खेल-खेल में सीखने की कला विकसित करेंगे, जिससे उनकी सीखने की गति और समझ दोनों में सुधार होगा. उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि इस किट का उपयोग बच्चों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाने में पूरी तत्परता से करें. विद्यालय परिवार ने उम्मीद जताई कि इस पहल से बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा और वे भविष्य में और अधिक आत्मनिर्भर बनेंगे. कार्यक्रम के अंत में बच्चों में एफएलएन किट का वितरण किया गया. बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सल्टू ऋषिदेव, सचिव अंजली भारती, वरीय शिक्षक आशुतोष कुमार, धीरेंद्र पासवान, कुमारी प्रीतम प्यारी, संजय कुमार, शिवानी पाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है