प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पांच आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का मिला चेक
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पांच आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का मिला चेक
कुमारखंड. भारतीय स्टेट बैंक सिकरहट्टी शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पांच लाभार्थियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया. चेक वितरण एलडीएम शैलेंद्र कुमार सिन्हा, शाखा प्रबंधक अमन कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, फिल्ड ऑफिसर विनय कुमार, वरिष्ठ सहयोगी हिमांशु शेखर झा, अभिनव कुमार ने किया. चेक पाने वालों में मृतकों के आश्रित दुखन यादव, मंजू देवी, किरण देवी, सुशील मंडल, किरण देवी शामिल थी. इनके परिजनों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एसबीआई सीकरहट्टी शाखा समेत ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से बीमा हुआ था. ये सभी जेएसएलपीएस के सदस्य थे और उनकी मृत्यु हो गयी थी. मौके पर एलडीए ने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए दुर्घटना के बाद पीड़ित परिजनों को राहत का काम कर रही है. इस योजना के तहत 436 रुपया वार्षिक प्रीमियम जमा करने वाले कई परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिल रही है. सरकार समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि हर व्यक्ति को इन योजना के तहत इंश्योरेंस अवश्य लेना चाहिये. यह एक तरह से मृतक के परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करता है. मौके पर एसबीआइ सर्विस मैनेजर पंकज कुमार, फिल्ड ऑफिसर विनय कुमार, वरिष्ठ सहयोगी हिमांशु शेखर झा, अभिनव कुमार, सीएसपी संचालक शिवानी कुमारी सिंह, मंगल सिंह, सुमन कुमार, धुर्व कुमार, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, शंकर कुमार, सुबोध कुमार, बीबी शबनव आरा, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
