विवाह पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय मेला शुरू
विवाह पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय मेला शुरू
ग्वालपाड़ा.प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
रेशना पंचायत में मंगलवार से विवाह पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय मेला शुरू हुआ. विवाह पंचमी को लेकर 251 कन्या व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हो कर सुरसर नदी अरार धार से जल लेकर पामा, पहाड़पुर, कबैयाटोला होते हुये रामजानकी मंदिर पहुंचा. रामजानकी विवाह के बाद बुधवार को सुबह श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के लिए मंदिर का पट खोला जायेगा. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया. मंदिर में राम सीता के अलावा अन्य देवी देवता की प्रतिमा का निर्माण किया गया है. वहीं मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया. स्थानीय सुबोध साह ने बताया कि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सर्कस, झूला, ब्रेक डांस, शृंगार दुकान, बच्चों के मनोरंजन के लिए कई आकर्षक दुकानें लगायी गयी है. मेला कमेटी के महेंद्र शर्मा, अखिलेश कुमार, मो जमाल ने बताया कि मेला शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला कमेटी के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहती है. मेला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
