विवाह पंचमी के अवसर पर रेसना में पांच दिवसीय मेला शुरू, भक्तजनों के लिए मंदिर का खुला पट
विवाह पंचमी के अवसर पर रेसना में पांच दिवसीय मेला शुरू, भक्तजनों के लिए मंदिर का खुला पट
ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रेशना पंचायत में विवाह पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय मेला शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया है. आकर्षण का केंद्र है मंदिर की सज्जा राम-जानकी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर में राम-सीता के अलावा अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. यह मेला आसपास के पूरे इलाके में अपनी प्रसिद्धि के लिए जाना जाता है. मेले में मनोरंजन व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम मेला कमेटी के सदस्य सुबोध साह ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं व आगंतुकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, सर्कस, झूला, ब्रेक डांस आदि की व्यवस्था की गयी है. साथ ही शृंगार व बच्चों के मनोरंजन की कई आकर्षक दुकानें भी लगायी गयी है. मेला कमेटी के महेंद्र शर्मा, अखिलेश कुमार, मो जमाल, सुबोध साह, जोगींद्र साह, जयकुमार यादव, सुनील कुमार, गुलशन कुमार, अरविंद्र शाह, राजा कुमार व सुमित कुमार ने बताया कि मेला की शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कमेटी के सदस्य व पुलिस प्रशासन सक्रिय है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. आगंतुकों की सुविधा के लिए बिजली-पानी की उचित व्यवस्था की गयी है, जिसमें स्थानीय स्वयंसेवकों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
