बिजली तार, चैनल व तेल चोरी को लेकर दो पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली तार, चैनल व तेल चोरी को लेकर दो पर प्राथमिकी दर्ज

By Kumar Ashish | December 16, 2025 7:02 PM

सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी वार्ड नंबर पांच में बिजली तार, चैनल व तेल चोरी के बरामदगी मामले में दो नामजद पर केस दर्ज किया गया है. बताया कि दोनों चोर एक कबाड़ के दुकान में पांच लाख रुपये का बिजली सामान बेचने आया था. कबाड़ दुकानदार कुंदन कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुंदन ने कहा सुबह लगभग चार बजे रूपेश कुमार व अमलेश कुमार के साथ एक अन्य व्यक्ति के मेरे यहां बिजली का तार, चैनल कोर व तेल बेचने आया था. शिकायत करने की बात करने पर वे लोग सारा समान यही छोड़कर भाग गया. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिंहेश्वर में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मानव बल इंद्र कुमार चौधरी व आलोक कुमार के द्वारा पाया गया कि रामपट्टी, वार्ड-पांच व छह में बिजली क्वाईल, कोर, चैनल, तेल व अन्य सामान चोरों ने चुरा लिया है. चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूश्न कम्पनी लिमिटेड को कुल 4,96,332 रुपये की क्षति हुई है. विभाग को मल्लीक टोला, वार्ड नंबर एक निवासी कुंदन द्वारा आवेदन देकर सूचित किया कि उनके द्वारा छोटी-मोटी कबाड़ी के खरीद बिक्री-फेरी का कार्य किया जाता है. कनीय अभियंता ने कुंदन कुमार के दिये गये आवेदन के आलोक में चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है