याद किये गये डॉ अंबेडकर, बोले वक्ता अभावों से लड़कर बनाया रास्ता

याद किये गये डॉ अंबेडकर, बोले वक्ता अभावों से लड़कर बनाया रास्ता

By Kumar Ashish | December 6, 2025 7:09 PM

मधेपुरा. भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का नाम दुनिया के सर्वकालिक महान लोगों में शुमार है. वे एक अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, धर्मशास्त्री व दार्शनिकों के साथ-साथ एक समाज-सुधारक, राजनेता, कानूनविद व संविधान-विशेषज्ञ भी थे. हम उनके विचारों व कार्यों को अपने जीवन में उतारें, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उक्त बातें डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार ने कही. वे शनिवार को डॉ आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने एक सबल, सक्षम व नया भारत का सपना देखा था और इसके लिए हमें शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मंत्र दिया था. इसी मंत्र को आधार बनाकर हम वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बना सकेंगे. विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि डॉ आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को महू (मध्य प्रदेश) में हुआ था. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने अभावों से लड़कर अपने लिए रास्ता बनाया. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क तथा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, लंदन से उच्च शिक्षा प्राप्त कीं और भारत के प्रथम कानून मंत्री बनने का गौरव हासिल किया. प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सीपी सिंह ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने भारत में सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्ष किया. उन्होंने मूकनायक, बहिष्कृत भारत व जनता जैसी पत्रिकाएं भी निकालीं. कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. अतिथियों को पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण एमएड विभागाध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने किया. संचालन बीएड विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने किया. इस अवसर पर डॉ फिरोज मंसूरी, डॉ चंद्रधारी यादव, डॉ माधुरी कुमारी, डॉ शैलेश यादव, डॉ राम सिंह यादव, डॉ वीर बहादुर आदि ने भी विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है