सरकारी जमीन पर पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट

सरकारी जमीन पर पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट

By Kumar Ashish | December 16, 2025 6:53 PM

कुमारखंड. थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरायण खुर्द पंचायत में राजस्व कचहरी की जमीन पर कब्जा को लेकर मारपीट हो गयी, जिससे एक युवक जख्मी हो गया. मंगलवार को पंचायत के खुर्दा ग्राम स्थित कचहरी टोला वार्ड संख्या नौ निवासी विजय साह व अनंतलाल के बीच राजस्व कचहरी की जमीन में पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया. इसको लेकर अनंतलाल साह के पुत्र व पत्नी ने विजय साह व मंजेश कुमार उर्फ चंदन की पिटाई कर दी. मंजेश को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वस्थ केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इसे लेकर विजय साह ने थाने आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है