महिला सफाईकर्मी को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली, इलाके में सनसनी

महिला सफाईकर्मी को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली, इलाके में सनसनी

By Kumar Ashish | November 27, 2025 6:02 PM

सदर अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद घर लौट रही थी पीड़िता, पैर में लगी गोली; पुलिस ने जांच शुरू की मधेपुरा. सदर अस्पताल क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही अस्पताल की महिला सफाईकर्मी को अज्ञात अपराधी ने गोली मार दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-2 नवटोलिया की है. घायल महिला की पहचान शंकर मल्लिक की पत्नी चंदन देवी के रूप में की गयी है, जो सदर अस्पताल में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार, चंदन देवी रोज की तरह शाम में ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान रास्ते में अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली उनके पैर में लगी व आर-पार हो गयी. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चंदन देवी को खून से लथपथ सड़क पर गिरा पाया. स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस आसपास के इलाकों में अपराधी का सुराग तलाशने में जुटी हुई है. फिलहाल हमलावर फरार है. घायल के पति शंकर मल्लिक ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वे बाहर निकले, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी भाग चुका था. वहीं, पीड़िता के देवर शंभु मल्लिक ने घटना को बेहद चौंकाने वाला बताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है