टोटो व बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र जख्मी

टोटो व बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र जख्मी

By Kumar Ashish | December 18, 2025 6:59 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया टोला के पास एसएच 58 चौसा – भटगमा मार्ग पर गुरुवार को टोटो व बाइक में टक्कर हो गयी, जिसमें पिता की मौत हो गयी. जबकि पुत्र जख्मी हो गया. मृतक की पहचान फूलचंद शर्मा (50) उदाकिशुनगंज नगर परिषद के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 26 के रूप में हुई है. बाइक चला रहे मृतक के पुत्र रूपेश कुमार जख्मी हो गया. जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंची. वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टोटो चालक की पहचान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है