किसानों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए किया प्रेरित

किसानों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए किया प्रेरित

By Kumar Ashish | October 18, 2025 6:27 PM

चौसा. प्रखंड कृषि कार्यालय में शनिवार को किसान चौपाल सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीएओ कोमल भारती ने की. चौपाल में किसानों को खेती-बाड़ी के आधुनिक तरीकों और कीट प्रबंधन की जानकारी दी. मौके पर किसानों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें भारत के नागरिक के रूप में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलायी. बीएओ कोमल भारती ने बताया कि यह अभियान प्रखंड की सभी पंचायतों में अलग-अलग तिथियों पर चलाया जायेगा. इसके लिए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधकों के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी है. अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को मतदान के लिए प्रेरित कर जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाना है. मौके पर कृषि समन्वयक कौशल कृष्ण अम्बेदकर, अंबुज कुमार, अवधेश कुमार, तकनीकी सहायक प्रबंधक वीरमणि कुमार, अंकित कुमार पासवान, किसान सलाहकार कुंजबिहारी शास्त्री, धीरज कुमार पासवान, अनुज कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, मणिकांत कुमार, कार्यपालक सहायक अमन कुमार और लेखापाल राजीव कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है