कृषि यांत्रिकीकरण मेला-2025: आधुनिक तकनीक से रूबरू हुए किसान
कृषि यांत्रिकीकरण मेला-2025: आधुनिक तकनीक से रूबरू हुए किसान
मधेपुरा.
गौशाला मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला-2025 का आयोजन नौ व 10 दिसंबर को किया गया. जिलेभर से आये किसानों ने आधुनिक कृषि उपकरणों व तकनीकी नवाचारों को करीब से देखा तथा उनके उपयोग और लाभों की जानकारी प्राप्त की. मेले में विभिन्न कृषि कंपनियों द्वारा ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल मशीन, मिनी हार्वेस्टर समेत कई उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया. मौके पर कृषि वैज्ञानिकों व तकनीकी विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक खेती के तौर-तरीकों, लागत कम करने के उपाय व उत्पादकता बढ़ाने की तकनीकों के बारे में जागरूक किया. कार्यक्रम के आयोजक जिला कृषि पदाधिकारी व उप निदेशक मधेपुरा ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य किसानों को नई तकनीक से जोड़ना व मशीनों के उपयोग से खेती को अधिक लाभकारी बनाना है. उन्होंने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण से समय, लागत व श्रम तीनों में कमी आती है तथा उत्पादन क्षमता बढ़ती है. मेले में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति ने यह साबित किया कि कृषि यांत्रिकीकरण के प्रति किसानों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. कई किसानों ने मौके पर प्रदर्शित यंत्रों की डेमो भी देखी व खरीद के लिए अपनी रुचि दिखाई. किसानों का कहना था कि ऐसे मेलों से उन्हें नई जानकारी मिलती है व सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान योजनाओं की जानकारी भी स्पष्ट रूप से समझ में आती है. मेले के सफल आयोजन के लिए किसानों ने कृषि विभाग को धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
