खेत आधारित प्रशिक्षण से किसान होंगे सशक्त
खेत आधारित प्रशिक्षण से किसान होंगे सशक्त
मधेपुरा. जिले के 13 प्रखंडों की 26 चयनित पंचायतों में मूली व धनिया की खेती विषय पर किसान पाठशाला का संचालन किया जा रहा है. प्रत्येक पाठशाला में 26 कृषकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पाठशाला के अंतर्गत संबंधित प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व कृषि समन्वयक द्वारा कृषकों को मूली व धनिया की वैज्ञानिक खेती, रोग-व्याधि नियंत्रण, उन्नत उत्पादन तकनीक तथा उत्पादों के बाजारीकरण की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण के दौरान मिट्टी जांच, बीज उपचार, आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग, रख-रखाव तथा उत्पादों को सुरक्षित बाजार तक पहुंचाकर उचित मूल्य प्राप्त करने के उपायों पर विशेष बल दिया जा रहा है. किसान पाठशाला का उद्देश्य खेत आधारित सीखने, अनुभव साझा करने व कृषि उत्पादन में सुधार को बढ़ावा देना है, इससे कृषकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
