प्रसव के लिए पैसे मांगने वाली जीएनएम से मांगा स्पष्टीकरण

प्रसव के लिए पैसे मांगने वाली जीएनएम से मांगा स्पष्टीकरण

By Kumar Ashish | September 9, 2025 7:36 PM

सिंहेश्वर. नगर पंचायत स्थित सीएचसी में प्रसव कराने के लिए जीएनएम द्वारा पैसा की मांग करने को लेकर आशा के द्वारा आरोप लगाने के बाद सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने जीएनएम पल्लवी कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब दे. वहीं स्पष्टीकरण में लिखा गया है कि प्रसव के लिए एक गर्भवती महिला मानपुर वार्ड नौ निवासी काजल कुमारी सीएचसी आयी थी, जिसका प्रसव आपके द्वारा कराया गया था. आशा सुनिता कुमारी के द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्रसव के उपरांत लाभार्थी से एक हजार रुपये की मांग की गयी थी. लाभार्थी के द्वारा रुपये नहीं देने पर आशा सुनिता कुमारी से पैसे की मांग की गयी. पैसा नहीं देने पर जच्चा- बच्चा किट भी नहीं दिया गया . स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अथवा जवाब असंतोषप्रद रहने की स्थिति में आपके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है