लीड एकेडमी चैम्पियनशिप में पुरैनी पब्लिक स्कूल के छात्र सत्यम का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न विषयों को शामिल किया गया,
पुरैनी लीड एकेडमी चैम्पियनशिप में पुरैनी पब्लिक स्कूल के छात्र सत्यम का शानदार प्रदर्शन से विद्यालय और छात्रों में हर्ष का माहौल है. लीड अकैडमी की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लगभग तीन हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया, इनमें से सत्यम का चयन द्वितीय चरण के लिए हुआ. द्वितीय चरण में देशभर से 8500 स्कूल के 450000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत उच्च रहा.यह चैंपियनशिप जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न विषयों को शामिल किया गया, इनमें विज्ञान,भाषण (स्पीच),कंप्यूटर कोडिंग (कोडिंग चैंपस) तथा क्विज प्रतियोगिता, इसमें अंग्रेज़ी एवं गणित विषय सम्मिलित थे. कक्षा छह के छात्र सत्यम ने सीनियर वर्ग की गणित क्विज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुये. इस जोन में पांच राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल है. विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने सत्यम की इस सफलता पर उसे शुभकामनाएं दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह उपलब्धि न केवल सत्यम के लिए बल्कि पुरैनी पब्लिक स्कूल के लिए भी गर्व का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
