परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाते हुए घोषित की जाय परीक्षा की तिथि

परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाते हुए घोषित की जाय परीक्षा की तिथि

By Kumar Ashish | April 15, 2025 6:13 PM

मधेपुरा. छात्र जदयू के बीएनएमयू इकाई ने मंगलवार को विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार सिंह को छात्रहित से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि 29 मार्च को बिहार बोर्ड के 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी तक बीएनएमयू में स्नातक सत्र 2025-29 प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर कोई पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि बिहार के अन्य विश्वविद्यालय जैसे पटना विश्वविद्यालय पटना में नामांकन के लिए सूचना निकाल दी गयी है. निखिल ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड के कई छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित हो गए हैं. इसलिए छात्रहित में परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाते करते हुए परीक्षा की तिथि घोषित की जाय. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव नीरज कुमार व छात्र जदयू के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित की जाय. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के छात्र जदयू अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया जाय. मौके पर आरएम कॉलेज सहरसा के छात्र जदयू अध्यक्ष शिवशंकर कुमार, संजीव कुमार, शशि शंकर कुमार, अजय कुमार, किशोर कुमार, मखुश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है