मॉक पोल के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली का किया परीक्षण

मॉक पोल के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली का किया परीक्षण

By Kumar Ashish | October 9, 2025 6:53 PM

मधेपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मॉक पोल (प्रायोगिक मतदान) का आयोजन स्थानीय बीएड महाविद्यालय मधेपुरा व केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा में किया गया, जिसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया से संबंधित समस्त तकनीकी व प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पूर्व जांच करना तथा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देना था. मॉक पोल के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया गया. मतदान केंद्रों पर उपस्थित अधिकारियों ने संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण किया ताकि वास्तविक मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी या प्रबंधकीय त्रुटि न हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह मॉक पोल निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया. उन्होंने कहा मॉक पोल का उद्देश्य मतदाताओं व मतदान कर्मियों दोनों में विश्वास व पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. इस अभ्यास से हमें वास्तविक मतदान दिवस की तैयारी का आकलन करने में सहायता मिली. मॉक पोल के दौरान सभी संबंधित विभागों, तकनीकी सहायकों व सुरक्षा बलों ने सक्रिय सहयोग दिया. सभी मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न हुई. मीडिया कोषांग ने जिले भर की मीडिया संस्थाओं को इस आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराते हुये नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है