बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा बीसीएसटी की प्रतिभा परीक्षा का केंद्र

बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा बीसीएसटी की प्रतिभा परीक्षा का केंद्र

By Kumar Ashish | November 25, 2025 6:08 PM

मधेपुरा.

बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी) तथा विज्ञान, प्राविधिक व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित)-2025 और सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट (विज्ञान)-2026 के लिए बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है. कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगी. ऑनलाइन आवेदन 18 से 27 नवंबर तक लिए जायेंगे तथा प्रवेश पत्र 28 नवंबर को जारी किया जायेगा. परीक्षा 29, 30 नवंबर और एक दिसंबर 2025 को चार पालियों में होगी. जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पटना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर तीन हजार रुपये तथा तीसरे से 10वें स्थान तक के विद्यार्थियों को आठ सौ, सात सौ और छह सौ रुपये सहित मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. बीसीएसटी परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संभालेगा, जबकि बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा. इच्छुक छात्र बीसीएसटी व विज्ञान व तकनीकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://bcst.org.in/) पर आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है