भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समयसीमा के भीतर पूर्ण होगा चुनाव : डीएम
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर बुधवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस व टीपी कॉलेज का निरीक्षण किया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस व टीपी कॉलेज का किया निरीक्षण मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर बुधवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस व टीपी कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान आगामी 6 नवंबर 2025 को जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने बताया कि इन दोनों परिसरों में वर्तमान में कमिश्निंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. इस अवसर पर एसडीओ व उदाकिशनगंज सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में वाहन पड़ाव से संबंधित स्थल, नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई व्यवस्था, सीसीटीवी की कार्यप्रणाली (फंक्शनिंग) व अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते कहा कि निर्वाचन कार्य की प्रत्येक प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये. श्री सिंह ने कहा कि कमिश्निंग कार्य की गति संतोषजनक है. उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाये रखने पर विशेष बल दिया. साथ ही उन्होंने संबंधित कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अभियंताओं को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये. जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन संबंधी प्रत्येक व्यवस्था को अंतिम रूप देते समय सुरक्षा, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था व तकनीकी उपकरणों की कार्यशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के अंत में तरनजोत सिंह ने कहा कि मधेपुरा जिला प्रशासन पूरी तत्परता व समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य में संलग्न है, तथा सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
