लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव, अवश्य करें मतदान: बीपीएम

लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव, अवश्य करें मतदान: बीपीएम

By Kumar Ashish | October 18, 2025 6:30 PM

चौसा. जीविका ग्राम संगठनों ने शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत कैंडल जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया. इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारा लगाते हुए मतदाता को जागरूक किया गया. जीविका के बीपीएम चंद्रमोहन पासवान ने कहा कि वोट डालना हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार है और सभी व्यक्ति इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें और औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. सभी मतदाता निर्भीक, निष्पक्ष अपने स्वेच्छा से अपने मत का प्रयोग करें. मौके पर सामुदायिक समन्वयक विक्रांत कुमार, सुशील कुमार, कार्यालय सहायक सुधीर कुमार, एसजेवाई एमआरपी कुमार साजन, जीविका मित्र अमृता कुमारी, संगीता कुमारी, नेहा सिंह, ममता रजक, ममता शाही, पूनम देवी, सरिता देवी, बीके चंद्रकिशोर मंडल, हदीसा खातून, सीएफ संजू कुमारी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है