तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचला, मौत

सिंहेश्वर-पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर रविवार शाम को एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी.

By Kumar Ashish | November 9, 2025 7:20 PM

रफ्तार की मार. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 को बुढ़ावे पुल के समीप किया जाम, चालक को पीटा

सिंहेश्वर.

सिंहेश्वर-पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर रविवार शाम को एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 को बुढ़ावे पुल के समीप जाम कर दिया. वहीं बस चालक को पकड़ के उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बस चालक का इलाज मेडिकल कालेज में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. इस बीच घटना की सूचना पर पहुंचे सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने स्थिति को कंट्रोल किया. इससे पहले बताया गया कि केटोन बुढ़ावे निवासी 55 वर्षीय राधे ठठेरी साइकिल से सिंहेश्वर बाजार करने घर से निकले थे. रास्ते में बुढ़ावे पुल के निकट सिंहेश्वर से वीरपुर जा रही आनंद बिहार नामक बस अनियंत्रित होकर साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दिया. इस घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बस सड़क से नीचे गड्ढे में चले गयी. वहां सड़क किनारे मिट्टी में धसने से सभी यात्री बाल-बाल बच गये. इस बीच ग्रामीणों ने घायल राधे को आनन-फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि मूल रूप से सिंहेश्वर मल्लिक टोला निवासी राधे ठठेरी कई वर्षों से ठठेरी का काम कर परिवार का भरन पोषण करते थे. वे केटोन में घर बनाकर रहने लगे. दो महीना पहले मल्लिक टोला में हुए सड़क दुर्घटना में उसकी भाभी की मौत हो गयी थी. सड़क दुर्घटना में राधे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने मुआवजा के साथ मृतक के परिजन को न्याय दिलाना का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है