सिंहेश्वर को वैश्विक मानचित्र पर उभारने का प्रयास तेज

सिंहेश्वर को वैश्विक मानचित्र पर उभारने का प्रयास तेज

By Kumar Ashish | December 12, 2025 6:55 PM

सिंहेश्वर. सुप्रसिद्ध बाबा नगरी सिंहेश्वर को वैश्विक मानचित्र पर उभारने का प्रयास तेज हो गया है. इस कड़ी में गुरुवार की रात एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद सह जदयू नेता आनंद मोहन ने कहा कि सिंहेश्वरनाथ धाम को विकसित करने के लिए कम से कम चार सौ करोड़ रुपये की राशि की जरूरत है. यहां सैकड़ों वर्ष पूर्व बनी मंदिर जर्जर हो चुका है. हर साल मरम्मत के बाद भी स्थिति में बदलाव नहीं हो सका है. मंदिर को भव्य तरीके से बनाने की आवश्यकता है. सिंहेश्वर मंदिर को आधुनिक रूप प्रदान करने से बिहार सरकार को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा की धार्मिक आस्था के रुप में यह मंदिर विश्व विख्यात है. यहां शिवरात्रि के अवसर पर एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मेला लगता है. सिंहेश्वरनाथ धाम के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार को लेकर पूर्व सांसद ने पहल करते हुए कहा वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत मिलकर करेंगे सिंहेश्वर में पर्यटन को बढ़ावा देने और निवेश करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से बिहार सरकार को राजस्व के रूप में फायदा होगा. पूर्व सांसद ने कहा श्रृंगी ऋषि की यह पावन भूमि युगों से प्रसिद्ध है, लेकिन अब तक इस पवित्र स्थल का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. इस ऐतिहासिक स्थल के विकास के लिए सरकार के कदम से कदम मिला कर चलने की जरूरत है. सीएम से मांग करेंगे कम से कम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए चार सौ करोड़ मिले. इससे पहले सिंहेश्वर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन का स्वागत किया गया. मौके पर ध्यानी यादव, भवेश कुमार सिंह, दिलीप खंडेलवाल ने बुके और फूल मालाओं से पूर्व सांसद का अभिनंदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है