गुणवत्तापूर्ण व सही ढलान के साथ बने नाला, यह जिम्मेदारी सभी दलों के नेता व नागरिकों की- विधायक
गुणवत्तापूर्ण व सही ढलान के साथ बने नाला, यह जिम्मेदारी सभी दलों के नेता व नागरिकों की- विधायक
मधेपुरा. लोगों के जान माल से खिलवाड़ करने वाला बुडको के नाला निर्माण को तत्काल रोकते हुए निष्पक्ष स्वतंत्र एजेंसी से जांच करायी जाय. अनियमितता बरतने वाले अधिकारी से लेकर संवेदक पर एफआइआर दर्ज कराया जाय. नगर परिषद की समस्याओं को लेकर उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, पूर्व मुख्य पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि ने स्थानीय विधायक प्रो चंद्रशेखर के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया. विधायक ने कहा कि नाला का निर्माण प्राक्कलन के हिसाब से हो रहा है या नहीं. जल निकासी के लिए ढलान की स्थिति क्या है. पूर्णिया गोला चौक में पिछले 20 वर्ष से हल्की सी बारिश में झील में बदल जाता है उससे मुक्ति मिलेगी कि नहीं. महागठबंधन सरकार द्वारा स्वीकृत स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना से मधेपुरा नगर की तस्वीर बदलेगी या ठेकेदार-अफसर शाही के लूट का साधन बनकर रह जायेगा. इन बिंदुओं पर चर्चा करने की जगह लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. नगर से संबंधित जनहित के मुद्दे उठाने के लिए उन्होंने नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण व सही ढलान के साथ नाला बने यह जिम्मेदारी मधेपुरा के सभी दलों के नेता व नागरिक की है. मधेपुरा की तस्वीर बदलने के लिए प्रतिबद्ध है, सभी जनप्रतिनिधि बैठक में उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी समेत सभी पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा कि मधेपुरा की तस्वीर बदलनी है. लगातार चल रही अनियमितता पर भी चिंता जाहिर की गयी. पूर्व मुख्य पार्षद डॉ विजय कुमार विमल ने कहा कि नगर परिषद के लोगों को बेहतर व्यवस्था चाहिए. सभी मिलकर संघर्ष करके इसे हासिल करेंगे. सभी मुद्दों पर चरणबद्ध संघर्ष के लिए भी रूपरेखा तय की गयी. बैठक में वार्ड पार्षद शशि कुमार, जयशंकर कुमार, मनीष कुमार मिंटू, प्रमोद प्रभाकर, रामनारायण कनौजिया, माला देवी, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यदुवंशी, मुकेश कुमार मुन्ना, रुदल यादव, विजय पंडित, कुमार किशोर, सीताराम यादव, संदीप कुमार गुड्डू, भानु कुमार, मनोज कुमार, गौरी शंकर उर्फ टुनटुन, पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव, राजद नेता सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
