मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में व्याख्यान देंगे डॉ अशोक

मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में व्याख्यान देंगे डॉ अशोक

By Kumar Ashish | December 15, 2025 7:22 PM

मुरलीगंज. केपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार झा को मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई में आयोजित होने वाले 62वें वार्षिक रसायन कन्वेंशन व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में व्याख्यान देंगे. यह आयोजन 18 से 20 दिसंबर 2025 तक होगा. सेमिनार का मुख्य विषय ग्रीन एनर्जी, सर्कुलर इकॉनॉमी व भारत की समृद्धि में रसायनशास्त्र की भूमिका है. डॉ अशोक का व्याख्यान केमिकल अभियंत्रण व हरित ऊर्जा सत्र में होगा. इस प्रतिष्ठित आमंत्रण के लिए डॉ अशोक कुमार झा ने पद्मश्री प्रो जीडी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है. यह उपलब्धि केपी कॉलेज सहित पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है