अगहनी धान की उत्पादकता का डीएम ने किया निरीक्षण

अगहनी धान की उत्पादकता का डीएम ने किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | November 18, 2025 7:14 PM

प्रति हेक्टेयर 58.3 क्विंटल उत्पादन का किया आकलन मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने मंगलवार को कृषि वर्ष 2025-26 के अंतर्गत अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग कार्य का निरीक्षण सदर प्रखंड के साहुगढ़ पंचायत स्थित गणेशस्थान राजस्व गांव के किसान निर्मल कुमार के खेत में किया. इस दौरान 10×5 मीटर क्षेत्र से 29 किग्रा 150 ग्राम धान उत्पादन प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर प्रति हेक्टेयर 58.3 क्विंटल उत्पादकता का आकलन किया गया. फसल कटनी प्रयोग कार्य डीएम की उपस्थिति में वैज्ञानिक विधि से हुआ. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिव नारायण राउत, जिला कृषि पदाधिकारी रितेश कुमार रंजन, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी हिमांशु कुमार रवि, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है