डीएम ने एक्सप्रेस-वे, आरओबी व विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

डीएम ने एक्सप्रेस-वे, आरओबी व विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | December 15, 2025 7:05 PM

मधेपुरा. जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने सोमवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रेशना के निकट गुजरने वाले पटना–पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान अंचलाधिकारियों से एक्सप्रेस-वे की एलाइनमेंट से संबंधित जानकारी ली. इसके उपरांत फुलौत मेजर ब्रिज का निरीक्षण किया, जहां कार्यपालक अभियंता, एनएच-106 पैकेज-2 को परियोजना का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, बिहारीगंज के लिए अधिग्रहित भूमि का अवलोकन किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को उक्त भूमि पर भवन निर्माण की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एनएच-107 पैकेज-2 अंतर्गत मीरगंज के समीप निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण करते हुए डीएम ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया. इसी क्रम में टीनापट्टी–सखुआ के पास निर्माणाधीन आरओबी का भी निरीक्षण किया. अभियंताओं ने अवगत कराया कि सर्विस रोड निर्माण के लिए कुछ रैयतों से भूमि अधिग्रहण आवश्यक है, जिस पर डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अविलंब भू-अर्जन प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया. डीएम ने शीतक दुग्ध उत्पादन केंद्र बुधमा का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया. इसके पश्चात मंडल कारा, मधेपुरा के लिए अधिग्रहित 20 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उक्त भूमि को अधिसूचित करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं निर्माणाधीन जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया कि 31.12.2025 तक उक्त भवन को जिला अवर निबंधक को हस्तगत करें. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों व अभियंताओं को निर्देश दिया कि विकास व निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समय-सीमा का ध्यान रखते हुये कार्य पूर्ण किया जाय, ताकि आम जनता को शीघ्र लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है