पुण्यतिथि पर जरुरतमंद-वयोवृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण
दिल को सुकून एवं मन को शांति मिलती हैं
मधेपुरा. नगर परिषद वार्ड नंबर 14 रेखा सेवा सदन परिसर में पूर्व जमादार दिवंगत देवानी यादव की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए जरुरतमंद वयोवृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करते हुये पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी ने कहा कि गरीब, बेबस व जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है. ध्यानी यादव ने कहा कि जब कभी भी मौका मिलता है तो जरुरतमंदों की सहायता करता हूं, इससे दिल को सुकून एवं मन को शांति मिलती हैं. आमजनों से अनुरोध है कि आपलोग भी किसी न किसी खास अवसर पर जरूरतमंद लोगों की सहायता अवश्य करें. इस मौके पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अशोक ठाकुर , रंजू यादव अधिवक्ता, रेणु देवी, अनीषा भारती, पूनम देवी,रामरती देवी, दीपक कुमार, दिवाकर कुमार, रेखा देवी, संज्ञान देवी, सुरेंद्र राय, प्रमिला देवी, कृष्णा रानी, मंजू देवी, रामचंद्र यादव,विन्देश्वरी यादव, संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
