गरीब निःसहायों के बीच कंबल का करें वितरण- डीएम

गरीब निःसहायों के बीच कंबल का करें वितरण- डीएम

By Kumar Ashish | December 24, 2025 6:09 PM

मधेपुरा. जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने बुधवार को आपदा प्रबंधन की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की. डीएम ने शीतलहर के दौरान अलाव की व्यवस्था, गरीब निःसहायों के बीच कंबल वितरण, अनुग्रह अनुदान भुगतान के लंबित मामलों का निष्पादन, बाढ़ वर्ष 2024 के दौरान जीआर के दोहरे भुगतान की राशि की वापसी, कार्यालयवार लंबित डीसी विपत्र व उपयोगिता प्रमाण-पत्र का समायोजन, अंचलों तथा एसडीआरएफ टीम के पास उपलब्ध संसाधनों से संबंधी मामलों की समीक्षा की. डीएम ने अनुग्रह अनुदान भुगतान के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन, लंबित डीसी विपत्र व उपयोगिता प्रमाण-पत्र का अविलंब समायोजन करने का निर्देश दिया. सर्पदंश के मामलों में भेसरा रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु भागलपुर से पत्राचार तथा सैटेलाईट फोन की मरम्मत के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन), सिविल सर्जन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सहित आपदा प्रबंधन शाखा के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है