पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाएं जाने से जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में नाराजगी

करीब एक करोड़ 75 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा जमीन की खुदाई जेसीबी से करवाई जा रही है,

By RAJKISHORE SINGH | November 30, 2025 10:01 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के इतमादी पंचायत के सरस्वती नगर गांव में बगैर प्राक्कलन बोर्ड लगाए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किए जाने से जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीणों में घोर नाराजगी पनप रही है. जबकि बीते एक सप्ताह से पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा जमीन का खुदाई कार्य जारी है. वहीं निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा करते पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा ने अविलंब कार्य बंद करवाकर आवश्यक कारवाई किए जाने की मांग की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक करोड़ 75 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा जमीन की खुदाई जेसीबी से करवाई जा रही है, बीते 1 अक्टूबर 25 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था जबकि 6 माह पूर्व ही इसकी स्वीकृति प्रदान की गई थी. मुखिया ने आपत्ति जताते बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत को करवाने का अधिकार है तो फिर कैसे स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलईओ) पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवा रही है उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा करीब 6 माह पूर्व ही बेलदौर सीओ के द्वारा पंचायत सरकार भवन के लिए 16 कट्ठा जमीन हस्तगत करवाया गया है तो संवेदक द्वारा 1 वर्ष पूर्व एग्रीमेंट करवाए जाने की बात पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. मुखिया के मुताबिक इसकी शिकायत प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर कर चुके हैं. इन्होंने अविलंब कार्य पर रोक लगवाई जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि विभागीय स्तर पर चूक हुई है किसे काम करवाना है. वरीय अधिकारियों से आवश्यक गाइडलाइन मिलने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है